Ad Code

Responsive Advertisement

NFT Domain क्या होते हैं?😳 एनएफटी डोमेन कैसे खरीदें 🙊

NFT Domains के बारे में जानने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि डोमेन होते क्या है? किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए, हम अपने ब्राउज़र में उसका यूआरएल डालते हैं उसे ही डोमेन नेम कहते हैं।

या हम इसे ऐसे कह सकते हैं, की किसी भी वेबसाइट का पता जिस पर क्लिक करके हम उस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जैसे कि आप अभी इस वेबसाइट पर आए हुए हैं, इसका पता यानी कि Domain name है plentifymoney.online


एनएफटी डोमेन क्या होते हैं?

Web3 आने के बाद से हर क्षेत्र में web3 के इस्तेमाल का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में Domain name में भी web3 का इस्तेमाल करके NFT Domain का निर्माण किया गया है। दरअसल डोमेन नेम को खरीदने के लिए हम उसके लिए एक फीस देते हैं। जो कि ICANN द्वारा ली जाती है। यह फीस हमें प्रत्येक वर्ष देनी होती है।

Domain Name industry में कुछ समस्याएं थी जिनको हल करने के लिए NFT Domain को बनाया गया है। पहली समस्या है वार्षिक शुल्क एक बार NFT Domain खरीदने के बाद आपको और कोई भी फीस नहीं देनी है। इसका बस एक बार चार्ज लिया जाता है।

दूसरी समस्या है ownership की हमारे domain name पर एक Centralized compny का अधिकार होता है, जो जब चाहें Domain को खत्म कर सकती है। लेकिन NFT Domain की Ownership आपके पास आ जाती है।

ओनरशिप का कांसेप्ट एनएफटी की वजह से आता है, जैसे हम एनएफटी जब क्रिएट करते हैं, तो उसकी ओनरशिप हमारे पास रहती है। उसी प्रकार Domain Name भी एक एनएफटी है जिसे हम अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं, बिना कोई फीस दिए। इसे कोई भी संस्था रेगुलेट नहीं करती है।

एक और समस्या का समाधान NFT Domain से किया जा रहा है। NFT डोमेन से आप वेबसाइट बनाने के अलावा इसे पेमेंट लिंक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप कोई Web 3 App का इस्तेमाल करते हैं तो उसके यूजर नेम के स्थान पर इसका उपयोग किया जा सकता है।

जब मैं पेमेंट की बात कर रहा हूं, तो मेरा आशय क्रिप्टो से है। तो देखा आपने Nft Domains को खरीद के एक बार पैसे देने के बाद आप पूरी जिंदगी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एनएफटी डोमेन को कहां से खरीदा जा सकता है?

एनएफटी डोमेन बेचने वाली सबसे पहली वेबसाइट है unstoppable domains दोस्तों यह Nft डोमेन के क्षेत्र में काफी समय से है। मुझे लगता है कि यह पहली वेबसाइट है जिसने एनएफटी डोमेन का कांसेप्ट शुरू किया था। इस पर आप कम से कम $40 से कोई भी डोमेन नेम खरीद सकते हैं। जिसके बाद आपको कोई भी वार्षिक या मासिक शुल्क नहीं देना है।

एनएफसी डोमेन खरीदने के लिए दूसरा पॉपुलर प्लेटफार्म है ENS domains एथेरियम नेम सर्विस। यह इतना पॉपुलर इसलिए है क्योंकि यह एथेरियम ब्लॉकचेन पर बना हुआ एथेरियम का ही एक प्लेटफार्म है।

क्योंकि Ethereum दूसरे नंबर की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है और सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी है इसलिए ENS को भी काफी लोग जानते हैं। इस पर भी आप एनएफटी डोमेन नेम खरीद सकते हैं। लेकिन यहां आपको अभी सिर्फ .ETH वाले एक्सटेंशन ही मिल पाएंगे। एक और प्रॉब्लम है इस प्लेटफार्म कि की आपको प्रत्येक वर्ष गैस फीस के तौर पर कुछ रुपए देने पड़ सकते हैं।

एनएफटी डोमेन नेम खरीदने के लिए तीसरा प्लेटफार्म है Quik.com इस पर भी आपको अलग अलग एक्सटेंशन में एनएफटी डोमेन नेम मिल जाएंगे। यहां पर भी आप एक बार फीस देने के बाद कोई भी वार्षिक फीस नहीं देंगे लेकिन दोस्तों यहां पर सबसे सस्ता domain name भी काफी महंगा है।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने बात की Nft domains की जिसमें हमने सीख की nft domains होते क्या हैं? और मैंने आपको यह भी बताया कि आप कौन कौन से प्लेटफार्म से डोमेन खरीद सकते हैं।

अगर आप NFT Domains और उसके platform की और अधिक जानकारी जानना चाहतें हैं तो ऊपर दी गई वीडियो को देखें। उसमें मैंने डिटेल में बताया है कि एनएफटी डोमेन क्या होते हैं? और आप उन्हें कैसे खरीद सकते हैं। नमस्कार

Post a Comment

0 Comments