Ad Code

Responsive Advertisement

5 Tarike ghar baithe paise kamane ke as a Student


एक सामान्य विद्यार्थी लगभग 40-50 घंटे प्रति सप्ताह सोशल मीडिया पर बिताता है। मतलब जो विद्यार्थी ऐसा बहाना बनाते हैं कि उनके पास साइड हसल करने का टाइम नहीं है। ये कुछ हद तक झूट है अगर आप सच में लाइफ में कुछ अलग करना चाहंते हैं तो और लोगों से अलग हटकर आपको अपने टाइम को मैनेज करना है। जिस टाइम को आप रील स्क्रॉल करने में बर्बाद कर रहे हैं। उसे किसी साइड हसल में लगाइये ताकि कुछ एक्सट्रा पैसे कमा सकें या हो सकता है ये साइड हसल आगे चलकर आपका मुख्य करियर बन जाये।

दूसरा सबसे बड़ा बहाना होता है पैसे न होना तो मैं आपको बताना चहुंगा कि ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको पैसों की कोई आवश्यकता नहीं होती है। आपको बस एक मोबाइल और इंटरनेट की जरुरत होगी और आप घर बैठे कोई भी साइड हसल शुरु कर सकते हैं।

तीसरा बहाना होता है कि मुझे एक्सपीरियंस नहीं है। किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए आपको किसी भी एक्सपीरियंस की जरुरत नहीं होती आप सब कुछ उस बिजनेस को करते हुए सीखते हैं।आइये जानते हैं उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे आप एक विद्यार्थी होने के बाद भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

1. फ्रीलेंसिंग (Freelancing)

क्या आपको पता है? सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, यू एक्स डिजाइन और प्रोजेक्ट मैनजमैंट से जुड़े फ्रीलेंसर दिन का 5000 से 10000 तक कमाते हैं। इस लिस्ट में ग्रेफिक डिजाइनर और बेवसाइट डेवल्पर भी शामिल हैं। आप फ्रीलेंसिगं से अच्छी कमाई कर सकते हैं पर यह एकदम से नहीं होने वाला आपको पहले अपनी स्किल पर काम करना होगा फिर एक अच्छे फ्रीलेंसिगं प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अच्छी सी प्रोफाईल बनानी होगी। 

उसके बाद मुख्य काम है धैर्य का शुरुआत में काम मिलने के लिए आपको धैर्य रखना होगा। आप चाहें तो जल्दी काम ढूंढने के लिए अपनी स्वंय की बेवसाइट या गूगल ऐड्स का सहारा भी ले सकते हैं। फ्रीलेंसिंग के लिए UpWork, Fiverr या Freelancer.com का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. ट्यूटरिंग (Tutoring) 

यह आपको थोड़ा आश्चर्यजनक लगेगा पर आप ऑनलाइन पढ़ा कर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यूँ तो भारत में यह बहुत सामान्य सी बात है क्योंकि अधिकत्तर विद्यार्थी अपने खाली समय में बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमाते हैं पर मैं यहाँ एक बड़ी कमाई की बात कर रहा हूँ। जो ऑनलाइन पढ़ा कर की जा सकती है। ऐसी बहुत सी कम्पनी हैं जो ऑनलाइन पढ़ाने का अच्छा खासा पैसा देती हैं। जैसे:- Chegg, Italki और ऐसी ही और भी बहुत सी कम्पनीयां हैं।

जिन पर आप अलग-2 विषय पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो स्वंय का डिजिटल कोर्स भी बैच सकते हैं। इसके लिए आपको मार्केटिंग आनी चाहिए या फिर Udemy, Skillshare, और Coursera के साथ पार्टनरशिप में भी यह काम किया जा सकता है।

3. Dropshipping

यह इंटरनेट का काफी प्रचलित बिजनेस है। लेकिन ये पूरी तरह से फ्री नहीं है ब्लकि इसमें समय और मेहनत भी काफी लगती है। Dropshipping का मतलब एक ऐसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना जो पहले से काफी डिमांड में हो इसके साथ ही उसे सप्लाई करने के लिए रिसोर्स से बात करने से है। अगर आप ये चीजें आसानी से कर सकते हैं। तो आप भी Dropshipping से काफी पैसे बना सकते हैं। 

इसे करने के लिए आप Shopify की मदद से एक बेवसाइट बना सकते हैं जिसमें कोई भी स्किल सीखने की जरुरत नहीं है आप हमारे चैनल पर भी इसके Tutorial देख सकते हैं। इस प्रोसेस में आपको प्रोडक्ट पर कुछ भी खर्च नहीं करना है आप तो कस्टमर और बेचने वाले की बीच की कड़ी हैं वो काम Shopify की मदद से बहुत आसान हो जाता है।

4. App Development

अगर आप टेक्निकल फील्ड से हैं और आपको कोडिंग आती है तो App Development से भी काफी अच्छे खासे पैसे कमाये जा सकते हैं। इसमें आप App बनाकर बेच सकते हैं। App में सब्सक्रिप्सन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं या ऐड्स भी एक अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का।

App Development में जितना अधिक पैसा है एप बनाना भी उतना ही मुश्किल काम है इसमें आपको बहुत सारा समय लगाना पड़ेगा, पैसे की भी जरुरत पड़ेगी इसके साथ ही इससे पैसे कमाने के लिए इन्तजार भी करना पड़ेगा। हाँ आप कोई सिंपल से गेम ऐप बनाकर और उसमें एड्स लगाकर जरुर पैसे बना सकते हैं। पर बहुत अधिक पैसे कमाने के लिए आपको कोई यूटिलिटी ऐप बनाना होगा जिसकी जरुरत कम्पनीयों को होती है तब आप उसे बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. Run Google Ads Campaigns

अधिकत्तर कम्पनीयाँ गूगल पर रैंक होना चाहंती हैं पर उन्हें नहीं पता होता कि यह कैसे किया जाता है। आये दिन गूगल अपनी पॉलिसी बदलता रहता है। जिनसे एक डिजिटल मार्केटर को अपडेट रहना चाहिए। गूगल के एड्स से सम्बन्धित टूल्स इतने कॉम्पलेक्स हैं कि कम्पनी उन्हें इस्तेमाल नहीं करती इसके लिए वो एक व्यक्ति या किसी ऐसी कम्पनी की तलास करती हैं जो ये सारे झंझट झेल ले और उनकी कम्पनी को गूगल पर रैंक करा सके।

अगर आप में चुनौती स्वीकार कर सकते हैं तो आप इससे काफी पैसे बना सकते हैं। हो सकता है शुरुआत में कम बिजनेस ही आपके क्लाइंट बनें पर आप उनसे उनकी ऐड्स के लिए की गई स्पेंडिंग पर कमीशन ले सकते हैं। इससे जितनी बार भी कम्पनी एड्स चलायेगी आपको कमीशन मिलेगी और आपके पास कम क्लांइट होने के बाद भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments