Ad Code

Responsive Advertisement

गोल्डन गेट यूनीवर्सिटी में पढ़ाया जायेगा क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन के बारे में।

क्या आपको पता है केलीफौर्निया की गोल्डन गेट यूनीवर्सीटी डिसेन्ट्रलाईज बेव डेवल्पमेन्ट सर्विस प्रोवाईड करने वाली ऑर्गनाइजेसन फाईलकॉइन के साथ मिलकर ब्लॉकचेन और क्रिप्टो करेंसी की एड्यूकेशन प्रोवाईड करने की तैयारी कर रही है।


इस एज्यूकेशन के माध्यम से डिसेन्ट्रलाईज स्टोरेज, बेव 3.0 में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलोजी और आने वाले नेक्सट जेनरेशन इन्टरनेट के बारे में पढ़ाया जायेगा। इस प्रोग्राम के तहत इनस्टीट्यूसनस् न्यू फाइलकॉइन फाउण्डेसन ब्लॉकचेन एकेडमी लेव के द्धारा मीटअपस और ट्रेनिंग सेमीनार होस्ट किये जायेंगे ताकि हाईर एजुकेशन में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके।

गर्वनमेंट ऑफिशियलस के द्धारा पहले ही इससे होने वाले फायदे की आउटलाईन तैयार की जा चुकी हैं और इसे पूरा करने के लिये रिसोर्स भी दीये जा रहे हैं ताकि इस नये एजुकेशन और क्रिप्टो करेंसी को अच्छे से समझाया जा सके।

इस लेव की पहली ऐनुअल कॉन्फ्रेंस 20- 21 अक्टूबर को रखी जायेगी वहीं टीचिंग प्रोग्राम को 2023 से शुरु किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments