Ad Code

Responsive Advertisement

coindcx App kya hai? क्रिप्टो करेंसी खरीदें मात्र 100 रुपये से

जिस प्रकार हमें सब्जी खरीदने के लिए बाजार जाना होता है। उसी प्रकार हमें क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए एक बाजार में जाना होता है, जहां बहुत सारे लोग एक साथ क्रिप्टो करेंसी बेच रहे हो और खरीद रहे हो। उन बाजार को ही क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप के नाम से जाना जाता है। कॉइनडीसीएक्स भी एक क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप है जिसमें हम आसानी से क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। आइए जानते हैं कॉइनडीसीएक्स के बारे में कुछ बातें......





CoinDCX kya hai ?

CoinDCX एक भारतीय क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग ऐप है, जिसको 2018 में शुरू किया गया था। इस पर आप 200 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं। अभी कुछ नंबर्स की बात करें तो कॉइनडीसीएक्स पर 1.3 करोड़ यूज़र रजिस्टर कर चुके हैं और इस ऐप में आप 200 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

इस पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। कॉइनडीसीएक्स के दो ऐप हैं एक कॉइनडीसीएक्स प्रो और दूसरा है कॉइनडीसीएक्स। इन दोनों ऐप में सिर्फ यह अंतर है कि आप इसके प्रो ऐप में अधिक तरीके से ट्रेडिंग कर सकते हैं। जिसमें फ्यूचर ट्रेडिंग भी शामिल है। सिंपल वाले कॉइनडीसीएक्स ऐप को चलाना बहुत आसान है। इसको डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी केवाईसी कर सकते हैं, अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ।

इसके बाद आप इसमें अपने बैंक से आइएमपीएस के द्वारा पैसे डिपाजिट कर सकते हैं और आसानी से कोई भी क्रिप्टो करेंसी जो यहां लिस्ट की गई है उन्हें खरीद और बेच सकते हैं। कॉइनडीसीएक्स में भी यही प्रोसेस है लेकिन उसमें आपको कुछ अन्य फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।

अगर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹100 के फ्री बिटकॉइन भी मिल सकते हैं।

Download Now


कॉइनडीसीएक्स के मालिक कौन हैं ?

कॉइनडीसीएक्स को 2018 में नीरज खंडेलवाल जो कि इसके को फाउंडर हैं और सुमित गुप्ता जो कि इसके सीईओ हैं दोनों ने मिलकर शुरू किया था। नीरज खंडेलवाल आईआईटी मुंबई से पढ़े हुए हैं और सुमित गुप्ता ने भी आईआईटी मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है।


कॉइनडीसीएक्स ऐप में आपको कौन-कौन से फीचर मिलेंगे ?

कॉइनडीसीएक्स प्रो ऐप में आपको ट्रेडिंग के अलावा कुछ अन्य फीचर भी देखने को मिल जाएंगे जैसे की  डीसीएक्स लर्न जिस पर आपको क्रिप्टो के बारे में काफी जानकारी फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा इसके लैंड ऑप्शन के साथ आप अपनी क्रिप्टो करेंसी पर ब्याज भी कमा सकते हैं। कॉइनडीसीएक्स प्रो ऐप में आप स्पोट ट्रेड, मार्जिन ट्रेड और फ्यूचर ट्रेड करके क्रिप्टो करेंसी से काफी अच्छा रिटर्न जनरेट कर सकते हैं।


कॉइनडीसीएक्स में ट्रेडिंग की कितनी फीस ली जाती है?

जब भी हम किसी भी प्लेटफार्म पर कोई क्रिप्टो करेंसी या शेयर मार्केट में शेयर की खरीदारी करते हैं, तो हमसे एक फीस चार्ज की जाती है। क्रिप्टो खरीदने के टाइम जो फीस ली जाती है, उसे मेकर फीस कहते हैं और बेचने के समय जो फीस ली जाती है उसे टेकर फीस कहते हैं। अब बात कर लेते हैं, कॉइनडीसीएक्स में ली जाने वाली फीस के बारे में। 

इसमें फीस को 6 लेवल में डिवाइड किया गया है, लेकिन हम सभी लेवल के बारे में बात नहीं करेंगे हम पहले उसके बारे में बात करेंगे जिसमें 5,00,000 तक की ट्रेडिंग को रखा गया है अगर आप ₹5,00,000 तक की ट्रेडिंग करते हैं तो मेकर के तौर पर 0.5% फीस और टेकर के तौर पर 0.5% फीस चार्ज की जाती है। वहीं अगर आप 6 वें लेवल में ट्रेडिंग करते हैं जोकि 5 करोड़ रुपए तक की ट्रेडिंग है तो आपसे मेकर फीस में 0.15% और टेकर फीस में 0.15% की फीस ली जाती है।

अगर आप अपना पैसा आईएनआर यानी इंडियन रुपये में निकालते हैं तो यहां पर विड्रॉ करने पर कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती है। हालांकि मिनिमम विड्रोल लिमिट जो है वह ₹100 तथा मिनिमम डिपॉजिट लिमिट जो है वह ₹500 रखी गई है।



निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने कॉइनडीसीएक्स क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप की बात की जो कि भारत का ही है। आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं कि आप कौनसे क्रिप्टो एक्सचेंज को इस्तेमाल करते हैं। पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर देना ताकि उन्हें भी पता चले कि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना अब कितना आसान हो गया है।



CoinDCX को कैसे इस्तेमाल करें जानने के लिए इस वीडियो को देख सकते हो। 

#CoinDCX #coindcxreview #whatiscoindcx #cryptocurrency #cryptoexchangereview

Post a Comment

0 Comments