Ad Code

Responsive Advertisement

क्या है सेक्सटॉर्शन? सेक्सटॉर्शन से बचने के प्लेटफॉर्म


आपके Whatsapp पर भी कभी न कभी ऐसा मैसेज जरुर आया होगा कि सोशल मीडिया पर लाइक कीजिये और पैसे कमाईये। जिसमें आपको एक दिन में 500 से 1000 रुपये तक कमाने का लालच दिया जाता है। अगर अब आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो तुरंत कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (डआईपी) या चक्षु प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें।

अगर आपके साथ कोई साइबर अपराध या फ्रॉड हो गया है तो उसे डीआईपी पर रिपोर्ट कर सकते हैं और अगर कोई ऐसा फोन आ रहा है, जिससे आपको साइबर फ्रॉड या अपराध होने की आशंका है तो चक्षु प्लेटफॉर्म पर उसकी रिपोर्ट करें।

कुछ ही घंटों में होगी कारवाई?

यूजर्स के रिपोर्ट करते ही पुलिस, बैंक जैसी एजेंसियां एक्टिव हो जाएंगी और कुछ घंटों में कार्रवाई की जा सकती है। चक्षु पोर्टल पर किसी नंबर से फ्राड होने की आशंका की जानकारी देने पर उसकी पूरी पड़ताल के बाद ही उस नंबर को ब्लाक किया जाएगा। शिकायतकर्ता की कोई जानकारी किसी से भी शेयर नहीं की जाएगी। साइबर फ्रॉड व जालसाजी रोकने के लिए नौ महीने पहले संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया था।

इस पोर्टल पर की गई शिकायत की मदद से 59 लाख कनेक्शन अब तक काटे जा चुके है। वैष्णव ने बताया कि आरबीआई व अन्य बैंको के साथ मिलकर फ्रीज की गई रकम को ग्राहकों को लौटाने की व्यवस्था की जा रही है। डीआईपी और चक्षु पर बैंक, पेमेंट वॉलेट भी किसी धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग कर सकती है।

Visit Now:- https://sancharsaathi.gov.in/

Post a Comment

0 Comments