Ad Code

Responsive Advertisement

Fun Token kya hai? क्या Fun Token एक अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है?

आपको पता है फन टोकन के बारे में, अगर नहीं पता तो आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फन टोकन के बारे में आपके मन में कोई प्रश्न नहीं रहेगा। किसी भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में पता होना जरुरी है। क्योंकि आज कल बहुत से क्रिप्टो कॉइन सिर्फ स्केम करने के लिए बनाए जाते हैं, जो आपसे आपके पैसे लूटने के लिए बनाए जाते हैं।


future of fun coin crypto

What is Fun Crypto in hindi?

FunToken एक ERC20 टॉकन है, जो इथेरियम ब्लॉकचेन पर बनाया गया है। इसे 2017 में Adriaan Brink के द्धारा बनाया गया था। Fun Token Proof Of Stake Consensus method पर काम करता है जिस की Maximum Supply 10999873621 $FUN Coin है। जिसमें से केवल 10989122591 $FUN Coin सर्कुलेशन में हैं जिन्हें कोई भी क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीद सकता है।

फन टॉकन की कीमत इस आर्टिकल को लिखते समय $0.01118 USD प्रत्येक कॉइन है जो कि 1 जुलाई 2017 को अपने ऑल टाइम हाई $0.3379 USD प्रत्येक कॉइन तक जा चुकी है। Fun Token डिसेन्ट्रलाईज गेमिंग को सरल और सुलभ बनाने के लिए बनाया गया है। Fun token फास्ट और सिक्योर कॉइन है जो ऑनलाईन गेंमब्लिंग को सरल बनाने के लिए बनाया गया है।

आज कल के टाईम में ़डिसेंट्रलाईज लॉटरी और गेंम्बलिंग का बहुत चलन है जिसके लिए एक सिक्योर और फास्ट गेंमिग टोकन की जरुरत थी इसी जरुरत को पूरा करने के लिए ही फन टोकन को बनाया गया है। FunToken का सीधा सम्बन्ध FreeBitco प्लेटफॉर्म से है जिसके अभी लगभग 48M+ एक्टिव यूजर हैं। इसीलिए इस टोकन को फास्ट और स्क्योर बनाया गया है।

How I do get Fun Token?


फन टॉकन के लगभग 300000 होल्डर हैं और ये कॉइन लगभग सभी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टेड है जैसे:- CoinDCX, WazirX, Binance और Gate,io इस प्लेटफॉर्म पर जाकर आप फन टॉकन को खरीद सकते हैं। और अगर आप फन टॉकन को स्टेक करना चाहंते हैं तो Freebitco.in और Binance पर खरीद कर स्टेक कर सकते हैं। FreeBitco के बारे में अधिक जानने के लिये इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Future Of Fun Token Is Fun Coin a good investment?

अगर हमें किसी भी क्रिप्टो करेंसी को एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं तो हमें कुछ चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है जैसे:-

  • क्रिप्टो कॉइन का कोई इस्तेमाल है या नहीं।
  • उसकी सप्लाई कितनी है।
  • उस कॉइन का भविष्य में क्या प्लान है।
तो हमनें पहले दो पॉईन्ट तो देख लिये अब बात आती है तीसरे पॉइन्ट की इस कॉइन के भविष्य में क्या प्लान हैं।

जैसे कि हमने बात की, कि ये कॉइन का फोकस फास्ट और सिक्योर क्रिप्टो करेंसी बनाने पर है, जो कि डिसेन्ट्रलाइज गेंम्बलिंग पर सरलता से और बिना अधिक फीस दिए इस्तेमाल किया जा सके। क्योंकि ये एक ERC20 टोकन है जिसकी फीस अधिक होती है।

इसीलिए FunToken एक और टोकन लाँच करने वाला है जो साइड चेन पर बनाया जायेगा। वो कॉइन इस से अधिक फास्ट और सिक्योर होने के साथ-साथ कम फीस देकर जल्दी ट्रान्सफर करने योग्य होगा। क्योंकि ये कॉइन FreeBitco के साथ-साथ और भी गेम्बलिंग प्लेटफॉर्म को अपने साथ जोड़ रहा है तो इसका भविष्या अच्छा माना जा सकता है।

अब बात रही गेम्बलिंग प्लेटफॉर्म को बन्द करने कि तो ये पॉसिब्ल नहीं है क्योंकि पहली बात तो ये कि ये एक डिसेन्ट्रलाइज प्लेटफॉर्म है और दूसरी बात ये वर्लडवाईड काम कर रहा है। तो किसी एक देश में बन्द होने पर इस के कॉइन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Funfair and FunToken are different

वैसे देखा जाये तो ये दोनो एक ही प्लेटफॉर्म हैं लेकिन दोनो के कार्य अलग-अलग हैं। पहली बात तो यह कि ये दोंनो प्लेटफॉर्म एक ही इन्सान के हैं जिसका नाम है Adriaan Brink। FunToken के बारे में आप जान ही चुके हैं कि ये एक गेमिगं टोकन के साथ एक ऐसा कॉइन भी है जिसे स्टेक करके आप अपने लगाये गये पैसे पर ब्याज कमा सकते है।

अब बात करते हैं Funfair कि तो ये एक गेमिंग कम्पनी हे जो क्रिप्टो से सम्बन्धित मल्टीप्लेयर और सिगंल प्लेयर गेम बनाती है जिन पर अगर कोई कॉइन सिस्टम लागू होगा तो उसमें FunToken को ही इस्तेमाल किया जायेगा।

FunFair के द्धारा अभी तक कुछ क्रिप्टो गेम बनाये गये हैं जिन्हें आप अभी खेल सकते हैं। FunFair के द्धारा बनाये गये कुछ गेम इस प्रकार हैं जैसे:- Astroboomers, The Wheel of Steal, Five Ball और Bounty of the high Seas

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने जितना हो सके उतना इस पोस्ट में बता दिया है FunToken और FunFair के बारे में और ये भी बता दिया कि आप इसे कहाँ से खरीद सकते हैं। फिर भी कुछ छूट गया हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं।

अब ये आपको खुद डिसाइड करना है कि इस कॉइन को खरीदना है या नहीं में इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments