Ad Code

Responsive Advertisement

What is Render Token? Render Token का भविष्य क्या है?

आज हम फिर से एक बेव 3.0 से सम्बन्धित क्रिप्टो करेंसी टोकन रेन्डर टोकन के बारे में जानेगें कि क्या है आखिर ये रेन्डर टोकन। इस पोस्ट में मैं रेन्डर टोकन से जुड़े सभी सवालों के जबाव देने की कोशिश करुगां फिर भी कोई प्रश्न आपके मन में रह जाये तो आप कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं।


What Is Render Token? रेन्डर टोकन क्या है ?

आपने कभी भी वीडियो को एडिट किया हो तो आपको पता होगा की वीडियो को एडिट करने के बाद उसे प्रोड्यूस करना होता है उसी को रेन्डर करना भी कहते हैं। और ये सामान्य वीडियो में ही नहीं एनीमेटेड फिल्म, फीचर फिल्म गेम्स यानी की वीडियो से सम्बन्धित सभी प्रोजेक्ट में करना पड़ता है।

सामन्यता जो वीडियो रेन्डर की जाती हैं उनमें 20-25 मिनट लगते हैं लेकिन 30 मिनट से उपर की हाई क्वालिटी की वीडियो में घन्टो का समय लगता है और एनीमेटेड वीडियो और फिल्में रेन्डर करने में तो कई कई दिन भी लग जाते हैं। आपकी वीडियो को रेन्डर होने में कितना समय लगेगा यह दो बातों पर निर्भर करता है कि आपके सिस्टम की प्रोसेसिंग पावर कितनी है और दूसरा वीडियो में कितना अधिक काम हुआ है। इसीलिये एनीमेटड फिल्म और वीडियो को रेन्डर करने में काफी समय लगता है क्योंकी उसमें सारा काम कम्प्यूटर का ही होता है।

अब जाहिर सा बात है कि इतना समय और इतने अधिक रिसोर्स सभी के पास नहीं होते इसलिये कुछ लोग ही एनीमेंटड वीडियो और फिल्म बना पाते हैं जिनके पास काफी पैसे होते हैं। इसी समस्या का सामाधान लेकर आये हैं OTOY कम्पनी के फाउन्डर Jules Urbach जिन्होने ERC20 Crypto Token Render को जन्म दिया।

उनका ये आई़डिया है कि एक समय के बाद प्रूफ ऑफ वर्क से सम्बन्धित क्रिप्टो की माईनिंग बन्द हो जायेगी फिर जो जीपीयू लोगों के पास हैं वो खाली हो जायेगें जिनका इस्तेमाल रेन्डरिंग में किया जा सकेगा लेकिन इसके लिये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिये जहाँ वो अपने सिस्टम की रिसोर्स को देकर पैसे कमा सकें। इस उद्देश्य से उन्होने इस प्लेटफॉर्म का निर्माण किया। अब ऐसा नहीं है कि जब माईनिंग वाले कम्प्यूटर खाली होंगे तभी ये काम होगा अभी भी लोग अपने कम्प्यूटर को इस नेटवर्क से जोड़ रहे हैं।

अब सोच रहे होंगे की इस प्लेटफॉर्म से रेन्डरिगं करेगा कौन तो में आपको बता दूं फिल्म और एनिमेंटिड वीडियो के अलावा मेटावर्स और गेम में भी रेन्डरिंग की बहुत जरुरत होती है। जिसकी चर्चा अभी आगे हम करेगें।

What is the Use Case of Render Token? रेन्डर टोकन का इस्तेमाल

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जो भी करेगा उसे रेन्डर टोकन में ही फीस देनी होगी इसी लिये रेन्डर टोकन को बनाया गया है। रेन्डर प्लेटफॉर्म पर रेन्डरिगं करना सस्ता और तेज होगा इसलिये एक व्यक्ति से लेकर एक कम्पनी सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। रेन्डर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो के अलावा मेटावर्स और गेम के लिये भी किया जा रहा है।

डिसेन्ट्रालेंड ने इसके साथ पार्टनर्शिप की है जो कि एक मेटावर्स प्लेटफॉर्म है आगे औऱ भी लोग इसके पार्टनर बनते जायेगें। जैसा कि हम जानते हैं आने वाला समय VR और AR का ही है तो जाहीर सी बात है रेन्डरिंग सर्विस की डिमांड भी काफी रहेगी खासकर उसकी जो सस्ता और तेज हो।

How High Can Render Token? रेन्डर टोकन किस कीमत पर जा सकता है?

ऐसे तो हम किसी भी कॉइन का भविष्य नहीं बता सकते पर कुछ अन्दाजा जरुर लगा सकते हैं। कॉइन मार्केट कैप के डेटा के अनुसार रेन्डर टोकन का ऑल टईम हाई $8.76 Usd 21 नवम्बर 2022 को था। अभी इसकी कीमत $2.32 Usd पर चल रही है। अभी इसकी Marketcap $53 Million Dollar अगर इसमें 5 बिलियन आ जाते हैं तो ये कॉइन आरम से 10x यानी की $25 तक जा सकता है। क्रिप्टो मार्केट में 5 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट होना इतनी बड़ी बात भी नहीं है।

How do I get Render Tokens? हमें रेन्डर टोकन कहाँ से मिल सकते हैं।

रेन्डर टोकन पाने के दे तरीके हैं पहला तरीका ये हे कि आप अपने कम्प्यूटर की जीपीयू पावर के रेन्डर नेटवर्क पर देकर रेन्डर टोकन कमा सकते हैं। जिसके प्रोसेस के बारे में मुझे अभी पता नहीं है आप चाहें तो रेन्डर टोकन की बेवसाईट पर जाकर देख सकते हैं। और दुसरा तरीका है रेन्डर टोकन को खरीदने का। रेन्डर टोकन आपको लगभग सभी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर मिल जायेगा जैसे Binance, CoinDCX, Gateio,

आप इन प्लेटफॉर्म पर जाकर रेन्डर टोकन खरीद सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट में पूँछ सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसन्द आयी होगी। इस पोस्ट को अपने देस्तो के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments